Happy Birthday Yash: KGF सुपरस्टार यश के पिता आज भी चलाते हैं बस
कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ में लीड किरदार निभाने वाले यश 8 जनवरी को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने भारतीय सिनेमा में रिकॉर्ड कायम किया था.
पर्दे पर जब केजीएफ चैप्टर 1 रिलीज हुई तो फिल्म की कहानी और एक्शन ने लोगों को बीच हंगामा मचा दिया और इसका लीड एक्टर रातों रात हर किसी का पंसदीदा एक्टर बन गया.
अपनी अंतिम फिल्म KGF की रिलीज़ के साथ, जो ऑल ओवर इंडिया एक हिट फिल्म बन गई, यश (Yash) ने कन्नड़ इंडस्ट्री के अलावा भी अपने बाजार का विस्तार किया और साउथ के एक बड़े स्टार के रूप में उभरकर सामने आए.
बहुत कम लोग ही ये बात जानते हैं कि यश एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं. यश के पिता अरुण कुमार जे KSRTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे, बाद में वह BMTC ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर की नौकरी करने लगे.
यश की राधिका से मुलाकात यश के पहले सीरियल नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी, दोनों ने शो में साथ काम किया और वहीं पर इनके प्यार की शुरुआत हुई और एक दूसरे का साथ दोनों ने हमेशा के लिए अपना लिया.
बता दें कि यश ने अपनी शादी के रिसेप्शन में कर्नाटक की पूरी जनता को इन्वाइट किया था. बता दें कि यश अब बहुत जल्द ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में दिखाई देंगे, इस फिल्म के लिए फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.