बच्चन पांडेय इतना बेरहम है कि किसी की जान लेने में एक बार भी नहीं सोचता है. कृति बच्चन पांडेय के लाइफ की बारीकियों को तलाशने अपने दोस्त विशु यानी अरशद वारसी (Arsad Warsi) के साथ बघवा पहुंचती है. जिसके बाद फिल्म में शुरू होता है कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन का सिलसिला और कई ट्विस्ट-टर्न के साथ दिलचस्प मोड़ पर आता है फिल्म का क्लाइमेक्स.