रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों बहत ज्यादा सुर्ख़ियों में है। इनकी शादी हिन्दू रिवाज़ के साथ हुई लेकिन दोनों ने सिर्फ 7 फेरे की जगह 6 फेरे ही लिए।
इसका कारन था आलिया का पिता महेश भट्ट। महेश भट्ट ने अपनी बेटी को 7बा बचन लेने से पहले सोचने को कहा।

किउंकि उस फेरे में जब पंडित ने आलिया से यह बचन लेने को कहा की बह अपने जीवन के सभी फैसले रणवीर की सहमति से लेंगी। तभी आलिया के पिता ने उसे सोच समझकर बचन लेने को कहाँ और फिर आलिया यह 7बा फेरे नहीं लिया।
महेश भट्ट का कहना है की वह खुद यह 7बा बचन नहीं लिया था। और वह नहीं चाहते है बेटी भी ऐसी कोई बचन ले।
ऐसे तो शादी की साड़ी तैयारियां रणवीर आलिया ने मिलकर ही लिया है। वह दूनो नहीं चाहते थे की शादी में ज्यादा लोग आए। वह दोनों चाहते थे की सिर्फ कम से कम लोग आए।
आलिया के भाई राहुल भट्ट ने कहा की महेश भट्ट पंडितों को बता रहे थे की उन्हें किया करना है।